कूल्हे में लगी चोट की वजह से अब यह खिलाड़ी भी IPL से हुआ बाहर

कूल्हे में लगी चोट की वजह से अब यह खिलाड़ी भी IPL से हुआ बाहर

नई दिल्ली। मौजूदा समय में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एवं पुणे के मैदानों पर खेला जा रहा आईपीएल 2022 का सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की गला काट स्पर्धा मची हुई है। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है। कूल्हे की चोट के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।

शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक कूल्हे की चोट के कारण आई पी एल 2022 की प्रमुख टीमों में शामिल कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। आई पी एल 2022 टूर्नामेंट में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की पहले से ही हालत नाजुक बन रही है। 12 मुकाबलों में से सात मैच गंवाकर टीम इस समय सातवें पायदान पर बनी हुई है।

प्लेऑफ में पहुंचने की केकेआर की उम्मीदें पहले से ही काफी कम थी, ऐसे हालातों में टीम के लिए पैट कमिंस का कूल्हे की चोट के चलते बाकी बचे मैचों से बाहर होना कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

पेट कमिंस के आई पी एल 2022 से बाहर होने की क्रिकेट डॉट कॉम की ओर से पुष्टि की गई है। हालांकि आईपीएल और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अभी तक पैट कमिंस के शेष बचे मैचों से बाहर होने का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

epmty
epmty
Top