सबसे तेज 400 विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने अश्विन

सबसे तेज 400 विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने अश्विन
  • whatsapp
  • Telegram

अहमदाबाद। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने 77वें टेस्ट क्रिकेट मैच में 400 विकेट लेने का कीर्तिमान स्थापित किया और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

अश्विन ने जोफ्रा आर्चर को आउट कर जैसे ही अपना 400वां विकेट लिया कप्तान विराट कोहली सहित सभी भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी। अश्विन सबसे तेज 400 विकेट पूरे करने वाले श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे गेंदबाज बने हैं। मुरलीधरन ने 72 टेस्टों में 400 विकेट लिए थे, जबकि अश्विन अपने 77वें टेस्ट में इस उपलब्धि हासिल की है।

अश्विन से पहले भारत में यह उपलब्धि अनिल कुंबले, कपिल देव और हरभजन सिंह को हासिल थी। अश्विन ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में तीन विकेट लिए थे और दूसरी पारी में तीसरा विकेट लेते ही वह इस कीर्तिमान पर पहुंच गए।

आर्चर ने गेंद की लाइन के उलट जाकर शॉट खेलने का जोखिम उठाया और उनके चूकने पर भारतीय खिलाड़ियों ने अपील की और आर्चर को पगबाधा आउट दे दिया। आर्चर के रूप में इंग्लैंड का 35 रन पर सातवां विकेट गिरा। आर्चर ने दो गेंदें खेली और खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top