टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के पिता का निधन

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के पिता का निधन
  • whatsapp
  • Telegram

नयी दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का शुक्रवार को निधन हो गया।

सिराज भारतीय टीम के साथ आने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए सिडनी में हैं। सिराज आईपीएल में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं और उनकी टीम ने उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

बेंगलुरु ने ट्वीट कर कहा, "हमारी संवेदनाएं मोहम्मद सिराज और उनके परिवार के साथ हैं। बेंगलुरु की पूरी टीम इस कठिन समय में आपके साथ है। आप मजबूत रहें।"

हैदराबाद में जन्में तेज गेंदबाज सिराज ने हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 13 में बेंगलुरु के लिए नौ मैच खेले जिसमें उन्होंने 8.68 के इकोनॉमी रेट से 11 विकेट झटके थे। भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे, तीन टी-20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

दोनों टीमों के बीच इस सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से सिडनी में वनडे मैच के साथ होगी।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top