धीमें ओवर के लिये विराट के बाद इस खिलाडी पर भी लगा जुर्माना
अबु धाबी। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान धीमे ओवर रेट को लेकर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
राजस्थान और मुंबई के बीच मंगलवार को आईपीएल 13 का मुकाबला खेला गया था जहां मुंबई ने राजस्थान को 57 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया था।
आईपीएल समिति ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि इस सत्र में यह राजस्थान की पहली गलती थी इसलिए आईपीएल की आचार संहिता के तहत स्मिथ पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
स्मिथ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ और दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में धीमे ओवर रेट के लिए 12-12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है।
वार्ता
epmty
epmty