पीवी सिंधु की शानदार जीत,वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला
स्विट्जरलैंड ।ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु ने इतिहास बनाते हुए बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप-2019 के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार गोल्ड मेड जीत लिया है, इस शानदार जीत का खिताब हासिल करने वाली पीवी सिंधु पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी है।
جھلکیاں | @ Pvsindhu1 🇮🇳 باسیل میں اپنے کیریئر کا پہلا عالمی اعزاز حاصل کرنے میں ایک بہترین ہفتہ پورا کرتی ہے۔ 🏸
& mdash؛ BWF (bwfmedia) 25 اگست 2019 <اسکرپٹ async src = "https : //platform.twitter.com/widgets.js "charset =" utf-8 ">
LIVE پر عمل کریں: https://t.co/WYFILldUvo # TOTALBWFWC2019 # بیسل2019 pic.twitter.com/wDdxK1aVly
वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें पायदान पर काबिज विश्व विजेता पीवी सिंधु ने ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से शिकस्त दी . यह मुकाबला 37 मिनट तक चला. इस जीत के साथ ही पीवी सिंधु ने ओकुहारा से खिलाफ अपना कैरियर रिकॉर्ड 9-7 का कर लिया है।
साल 2017 और 2018 में सिल्वर और 2013 व 2014 में ब्रोंज मेडल जीत चुकीं पीवी सिंधु ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत की और 5-1 की बढ़त बना ली. पीवी सिंधु इसके बाद 12-2 से आगे हो गईं। पीवी सिंधु ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और 16-2 की लीड लेने के बाद 21-7 से पहला गेम जीत लिया. पीवी सिंधु ने 16 मिनट में पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में पीवी सिंधु ने 2-0 की बढ़त के साथ शुरुआत करते हुए अगले कुछ मिनटों में 8-2 की लीड कायम कर ली. ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने आगे भी अपने आक्रामक खेल के जरिये अंक लेना जारी रखा। पीवी सिंधु ने मुकाबले में 14-4 की शानदार बढ़त बना ली. इसके बाद उन्होंने लगातार अंक लेते हुए 21-7 से गेम और मैच खत्म करके बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पहली बार गोल्ड मेडल जीत लिया।
epmty
epmty