न्यूजीलैंड ने किया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला

न्यूजीलैंड ने किया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कियाlभारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच बुधवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान में खेला जा रहा है।

न्यूजीलैंड ने इस मैच के लिये अपने एकादश में एक बदलाव किया है जबकि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। आसमान पर बादल छाए हुए हैं और पिच पर भी ठीक ठाक घास है। हमारे सभी मैदान थोड़े अलग हैं। (पहले वनडे में) अच्छा टीम प्रदर्शन था। यहां की सतह पर आमतौर पर काफी उछाल होता है। टीम में एक बदलाव है। माइकल ब्रेसवेल की जगह एडम मिल्ने एकादश में आये हैं। भारत एकादश : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल। न्यूजीलैंड एकादश : फिन एलेन, डेवन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन।

epmty
epmty
Top