IPL- जीत के लिए आक्रमक होकर खेलना जरूरी

IPL- जीत के लिए आक्रमक होकर खेलना जरूरी

दुबई। राजस्थान रॉयल्स को 60 रन से हराकर आईपीएल प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को कायम रखने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि जीतने के लिए थोड़ा आक्रामक होकर खेलना महत्वपूर्ण था।

इयोन मोर्गन ने कहा, "ओस गिरने के बावजूद विकेट अच्छा रहा। हमने 10वें और 15वें ओवर के बीच विकेट गंवाये। हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। हम दबाव से मुक्त होकर क्रिकेट खेलने आये थे और इसी तरीके से हम जीत सकते थे।"

उन्होंने कहा, "हमने थोड़ा जोखिम उठाने के लिए अपने खिलाड़ियों को समर्थन किया। मैच जीतना विशेष रूप से विकेट पर निर्भर करता है। थोड़ा आक्रामक होकर खेलना हमारे लिये महत्वपूर्ण था। हां, मैं नेट रन रेट को लेकर सतर्क हूं लेकिन उससे पहले आपको जीतने की स्थिति में आने की जरूरत होती है। मुझे नहीं लगता कि हम आज इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।"

epmty
epmty
Top