कंधे की चोट के दर्द से ज्यादा उन्हें हताशा परेशान कर रही है:अश्विन

कंधे की चोट के दर्द से ज्यादा उन्हें हताशा परेशान कर रही है:अश्विन

दुबई।दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि कंधे की चोट के दर्द से ज्यादा उन्हें हताशा परेशान कर रही है।अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में अपने पहले ही ओवर में चोट लग गयी थी जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। उनकी चोट के कारण अगले मुकाबले में अश्विन के खेलने पर संशय पैदा हो गया है।

अश्विन ने कहा, "मैदान पर गिरने के बाद मेरे कंधे की हड्डी खिसक गयी थी लेकिन हमारे फिजियो और डॉक्टरों की टीम ने मेरी हड्डी को सेट कर दिया। लेकिन अब मुझे दर्द से ज्यादा हताशा परेशान कर रही है।"उन्होंने कहा, "पिछले छह महीनों में मैंने घर पर रहकर गेंदबाजी का अभ्यास किया था और मैं टूर्नामेंट के लिए तैयार था। जब मैं मैदान पर गिरा तो मुझे दर्द से ज्यादा हताशा परेशान कर रही थी और यह भाव मेरे चेहरे पर दिखाई दे रहा था। मेरा स्कैन किया गया है और मुझे उम्मीद है कि मैं आगे के मुकाबले में खेलूंगा।"

इस बीच टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी कहा कि अश्विन ने कहा है कि वह अगले मुकाबले के लिए तैयार हैं लेकिन उनके खेलने पर अंतिम फैसला टीम के फिजियो उनकी चोट का आकलन करने के बाद लेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अश्विन मैच के लिए उपलब्ध होंगे।

दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में पंजाब को सुपर ओवर में पराजित किया था। दिल्ली का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 25 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

वार्ता

epmty
epmty
Top