एशिया कप में एससीसी पर होगी पैसों की बरसात- भारत पाक फिर एक साथ

एशिया कप में एससीसी पर होगी पैसों की बरसात- भारत पाक फिर एक साथ

नई दिल्ली। एशिया क्रिकेट काउंसिल की ओर से एशिया कप में एक बार फिर से पैसों की बरसात का मुकम्मल इंतजाम कर दिया गया है। काउंसिल की ओर से जारी किए गए कैलेंडर में भारत और पाकिस्तान को एशिया कप के एक ही ग्रुप में शामिल किया गया है।

बृहस्पतिवार को एशिया क्रिकेट काउंसिल की ओर से वर्ष 2023 में खेले जाने वाले क्रिकेट के मुकाबलों का कैलेंडर जारी किया गया है। जिसमें भारत और पाकिस्तान को वर्ष 2023 में होने वाले एशिया कप के एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसका सीधा सा मतलब है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से एशिया कप के दौरान आपस में मुकाबला करेंगी। भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में तीसरी टीम क्वालीफायर के जरिए तय होगी। बता दें इस साल एशिया कप का आयोजन वनडे प्रारूप में खेला जाना है। दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को शामिल किया गया है। गौर तलब है कि छठा एशिया कप टी-20 प्रारूप में खेला गया था, जिसमें श्रीलंका टीम विजेता रही थी। गत विजेता श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ दूसरे ग्रुप में शामिल है। पिछले साल सितंबर में खेले गए एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। ऐसे में आगामी एशिया कप में भारत अपने प्रदर्शन में हर हाल में सुधार करना चाहेगा।

epmty
epmty
Top