रन बनाने को तरस रहे राहुल के हाथ से गई डिप्टी कैप्टनशिप- अब बाहर..

रन बनाने को तरस रहे राहुल के हाथ से गई डिप्टी कैप्टनशिप- अब बाहर..

नई दिल्ली। मैदान में उतरकर क्रिकेट पिच पर रन बनाने को बुरी तरह से तरस रहे फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी के दामाद केएल राहुल के हाथ से अब डिप्टी कैप्टन की पदवी भी चली गई है। इस सलामी बल्लेबाज के ऊपर अब प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

दरअसल पिछले दिनों ही बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आद्यया शेटटी के साथ शादी रचाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के डिप्टी कैप्टन एवं सलामी बल्लेबाज पिछले काफी समय से रन बनाने को तरस रहे हैं। मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने के मिले मौके को केएल राहुल भुना नहीं सके हैं।

दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में क्रीज पर उतरे केएल राहुल अपने खाते में केवल 38 रन ही जमा कर पाए हैं, जिनमें सर्वोच्च स्कोर 20 रन रहा था। ऐसे हालातों में अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल की जगह उन्हें किस वजह से मौका दिया गया था?

इस बीच रविवार 19 फरवरी को हुए टीम सिलेक्शन में केएल राहुल से क्रिकेट टीम की कप्तानी भी छीन ली गई है, ऐसे हालातों में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि अब केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाना आसान हो गया है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि खराब प्रदर्शन की वजह से ही केएल राहुल को रोहित शर्मा के डिप्टी के रूप में बर्खास्त किया गया है, जिससे शुभ्मन गिल के लिए भी क्रीज पर उतरने का रास्ता साफ हो गया है।

epmty
epmty
Top