प्लेऑफ टिकट के लिए कोलकाता को हैदराबाद के खिलाफ किसी भी हाल में चाहिए जीत

प्लेऑफ टिकट के लिए कोलकाता को हैदराबाद के खिलाफ किसी भी हाल में चाहिए जीत

दुबई। दो बार के आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को इस सीजन प्लेऑफ की टिकट पाने के लिए कल यहां सनराइजर्स हैदराबाद (सनराइजर्स हैदराबाद) को किसी भी हाल में हराना होगा। हैदराबाद हालांकि उसका खेल बिगाड़ सकता है, क्योंकि उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है।

कोलकाता फिलहाल 12 में से पांच मैच जीत कर 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। उसके पास दो मैच बचे हैं और ये दोनों मैच जीतने के बाद वह अधिकतम 14 अंकों तक जा सकता है, जिससे उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीद रहेगी, लेकिन अगर वह हैदराबाद से हारता है और सिर्फ आखिरी मैच जीतता है तो उसके पास अधिकतम 12 अंक होंगे, जिसके साथ उसकी टॉप चार में क्वालीफाई करने की उम्मीद खत्म हो जाएगी। वहीं सबसे पहले प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाले हैदराबाद के पास खोने और पाने के लिए कुछ नहीं है। वह 11 में से दो मैच जीत कर चार अंकों के साथ आठवें और अाखिरी स्थान पर है। ऐसे में हैदराबाद की टीम बेखौफ हो कर खेलेगी। परिणामस्वरूप उलटफेर भी देखने को मिल सकता है।

उल्लेखनीय है कि पिछले मैच के बाद हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने भी यह कहा था, " अब टीम का कुछ दांव पर नहीं लगा है, इसलिए अब हम खुल कर खेलेंगे और जीत के साथ अपना इस सीजन का अभियान समाप्त करना चाहेंगे।"

ओवरऑल कोलकाता की टीम फॉर्म में है। उसके सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन स्टार ऑलराउंडर अांद्रे रसेल के चाेटिल होने की वजह से बाहर होने के बाद टीम को शानदार गेंदबाज और विस्फोटक बल्लेबाज की कमी खल रही है। साथ ही कप्तान इयोन मोर्गन भी फाॅर्म में नहीं हैं। इन सबके मद्देनजर टीम प्रबंधन को पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करना पड़ा था, जबकि गेंदबाजी विभाग में सिर्फ चार प्रमुख गेंदबाज ही लिए गए थे, जिसका कहीं न कहीं टीम को नुकसान हुआ था। सभी समस्याओं पर पार पाते हुए कोलकाता को कल का मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा।

वार्ता

epmty
epmty
Top