कोहली अपने 100 वें मैच में बैटिंग करने उतरे

कोहली अपने 100 वें मैच में बैटिंग करने उतरे

मोहाली। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

भारतीय टीम तीन स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव और रविंद्र जडेजा तथा तेज गेंदबाजों के रूप में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के साथ खेल रहा है। वहीं श्रीलंका टीम में केवल एक स्पिन गेंदबाज है।

मयंक अग्रवाल ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। श्रेयस अय्यर ने भी कानपुर में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक बनाने के बाद अपनी जगह बरकरार रखी है।रहाणे और पुजारा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का मध्यक्रम कुछ हद तक अनुभवहीन हुआ है, इसलिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे विराट कोहली पर सबकी निगाहें रहेगीइस मैच में कोहली के पास खुद को चमकाने का अच्छा मौका है, काफी समय से बड़े स्कोर नहीं बनाए हैं। खासकर जब टीम में रहाणे और पुजारा नहीं है, ऐसे में कोहली की भूमिका बढ़ जाती है। उनके बिना भारतीय टीम का मध्य क्रम कमजोर दिख रहा है लेकिन इस समय भारतीय टीम में खेल रहे नए चेहरों के पास खुद को साबित करने का मौका है।

भारतीय टीम में प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी तथा जसप्रीत बुमराह शामिल हैं

श्रीलंका के प्लेइंग इलेवन में दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया तथा लाहिरु कुमारा शामिल हैं।

epmty
epmty
Top