दवाब में शांत रहना मेरी आदत है: अर्शदीप

दवाब में शांत रहना मेरी आदत है: अर्शदीप

मुंबई। मुबंई के खिलाफ निर्णायक ओवर में दो विकेट चटका कर पंजाब किंग्स को जीत दिलाने वाले मध्यम तेज गेंदबाज अर्शदीप ने कहा कि दवाब में शांत रहने की आदत उन्हे गेंदबाजी में लय बरकरार रखने में मदद करती है।

शनिवार को मुबंई इंडियंस के खिलाफ पंजाब किंग्स को 13 रन से शानदार जीत हासिल हुयी थी जिसमें अर्शदीप की भूमिका महत्वपूर्ण रही। पंजाब के युवा खिलाड़ी ने यूं तो चार विकेट चटकाये मगर आखिरी ओवर में लगातार दो गेंदों पर मुबंई के दो बल्लेबाजों के विकेट झटक कर उन्होने मैच को एकतरफा कर दिया था। मिडिल स्टांप बीच से टूट भी गये थे।

मैच के बाद अर्शदीप ने कहा “ विकेट लेना अच्छा लगता है और वह भी तब, जब इससे टीम को जीत हासिल होती हो। दवाब की स्थिति में शांत रहने की आदत ने उन्हे गेंदबाजी में लय बरकरार रखने में मदद की। सच बोलूं तो मै कभी उत्तेजित नहीं होता। इसके अलावा मैने नो बाल से बचने के लिये अपने रनअप में भी बदलाव किया था। मैं अपने खेल का भरपूर लुत्फ उठा रहा हूं।” अर्शदीप आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक 13 विकेट हासिल कर चुके हैं हालांकि मैच आफ द प्लेयर का पुरस्कार उनके कप्तान सैम कुरेन को मिला था। कुरेन ने हालांकि इस पर नाखुशी जाहिर करते हुये कहा था कि इस पुरस्कार के असली हकदार उनके गेंदबाज है जिनकी बदौलत टीम को जीत मिली।

Next Story
epmty
epmty
Top