IPL: हार्दिक की ख़ामोशी से बिगड़ रहा मुंबई का बैलेंस

IPL: हार्दिक की ख़ामोशी से बिगड़ रहा मुंबई का बैलेंस


दुबई। आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मौजूदा सत्र के पहले तीन मैचों में अपनी बल्लेबाजी से खासा निराश किया है जबकि इन तीन मैचों में उन्होंने एक भी ओवर नहीं डाला है। इन तीन मैचों में मुंबई को दो में हार का सामना करना पड़ा है और उसने एक मैच जीता है।

26 वर्षीय पांड्या ने अबु धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 14 और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 18 रन बनाए थे जबकि दुबई में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वह 15 रन ही बना पाए थे। पांड्या को बेंगलुरु के खिलाफ स्कोर टाई हो जाने के बाद सुपर ओवर में कीरोन पोलार्ड के साथ भेजा गया था लेकिन दो विस्फोटक बल्लेबाज मिलकर सात रन ही बना सके। मुंबई को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था।

चेन्नई के खिलाफ मैच में पांड्या ने 10 गेंदों पर 14 रन, कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में 13 गेंदों पर 18 रन और बेंगलुरु के खिलाफ मैच में 13 गेंदों पर 15 रन बनाए थे। इन तीनों मैचों में पांड्या को विकेट पर टिके रहने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है जबकि पिछले सत्र में मुंबई की चौथी खिताबी जीत में उन्होंने 191.42 के स्ट्राइक रेट से 15 पारियों में 402 रन बनाए थे और कुल 42.3 ओवर में 14 विकेट लिए थे।

वह टीम के लिए पांचवें या छठे गेंदबाज की भूमिका निभाते हैं लेकिन इस सत्र में उन्होंने अभी तक कोई गेंदबाजी नहीं की है। पांड्या की पिछले साल अक्टूबर में इंग्लैंड में पीठ की सर्जरी हुई थी। मुंबई की टीम सावधानी के तौर पर उन्हें केवल बल्लेबाज के तौर पर उतार रही है और उन्हें गेंदबाजी से दूर रखा गया है।

epmty
epmty
Top