IPL- आगे बढ़ने के लिए दिल्ली को जीतना होगा मुंबई

IPL- आगे बढ़ने के लिए दिल्ली को जीतना होगा मुंबई

दुबई। दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले तीन मुकाबलों में मिली लगातार पराजय से उबरकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को होने वाले मुकाबले में वापसी करनी होगी ताकि वह जीत हासिल कर आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर सके।

मुंबई का प्लेऑफ में स्थान पक्का हो चुका है और अब उसकी नजरें शीर्ष दो टीमों में जगह बनाने पर लगी हुई हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की कल कोलकाता नाईट राइडर्स पर जीत के बाद मुंबई का प्लेऑफ में स्थान तय हो गया है। मुंबई के 12 मैचों में आठ जीत और चार हार के साथ 16 अंक हैं और वह तालिका में शीर्ष स्थान पर मजबूती से काबिज है। दिल्ली 12 मैचों में सात जीत, पांच हार और 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

दिल्ली एक समय प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बनती नजर आ रही थी लेकिन अचानक उसने लड़खड़ाहट दिखाई है और उसे लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली को 20 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच विकेट से 24 अक्टूबर को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 59 रन से और 27 अक्टूबर सनराइजर्स हैदराबाद ने 88 रन से हराया है।

दिल्ली का तीनों ही पराजयों में बल्लेबाजी में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा है और उसे वापसी करने के लिए मुंबई के सशक्त आक्रमण के खिलाफ बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इस सत्र में लगातार दो नाबाद शतक बना चुके ओपनर शिखर धवन पिछले दो मैचों में सस्ते में आउट हुए हैं जिसका सीधा असर दिल्ली की बल्लेबाजी पर पड़ा है। शिखर को शीर्ष क्रम पर अपनी जिम्मेदारी को समझना पड़ेगा और लम्बी पारी खेलनी होगी।

कप्तान श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर ऋषभ पंत और शिमरॉन हेत्माएर को मध्य क्रम में रन बनाने होंगे तभी टीम अच्छा स्कोर बना पाएगी। दिल्ली के लिए जरूरी है कि उसके बल्लेबाज तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट तथा लेग स्पिनर राहुल चाहर के सामने संभल कर खेलें और स्ट्राइक रोटेट करते हुए रन बटोरें।

हैदराबाद से हारने के बाद दिल्ली के कप्तान अय्यर ने कहा था कि टीम इस हार से प्रेरणा लेकर आगे के मैच जीतेगी। श्रेयस ने कहा, "निश्चित तौर पर यह हमारे लिये एक बड़ा नुकसान है लेकिन आप इस मोड़ पर हार नहीं मान सकते। हमारे पास अभी भी दो मैच हैं जिनमें से एक में जीत आवश्यक है। हम पिछले तीन मैचों से जीत का इंतजार कर रहे हैं। लगातार हार से निश्चित तौर पर हमारे ऊपर दबाव बन गया है। टीम के खिलाड़ी बहुत मजबूत और प्रेरणा से भरे हुये हैं और यह हार निश्चित तौर पर हमें प्रेरित करने वाला है। हमें मजबूत और सकारात्मक मानसिकता की आवश्यकता है। ये हार हमें झुका नहीं सकती। एक टीम के रूप में हम अच्छा कर रहे हैं इसलिए इन कुछ मैचों का हमारे दिमाग पर असर नहीं होना चाहिए। अगले मैच में हम इस पर काम करेंगे।"

दिल्ली के कप्तान ने जो कहा है उस पर उनके खिलाड़ियों को काम करने की जरूरत है। दिल्ली अब प्लेऑफ की रेस को आखिरी मैच पर नहीं छोड़ सकती जहां उसका मुकाबला दो नवम्बर को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होना है। दिल्ली यदि मुंबई के खिलाफ हारती है तो उसके लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

दूसरी तरफ मुंबई की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में बेंगलुरु को पांच विकेट से हराया था। मुंबई की एक और जीत उसका तालिका में शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर देगी। मुंबई बल्ले और गेंद दोनों विभाग में शानदार प्रदर्शन कर रही है। मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण पिछले दो मैचों से बाहर हैं। उनकी अनुपस्थिति में कीरोन पोलार्ड ने कप्तानी की जिम्मेदारी को बखूबी संभाला है और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया है। पोलार्ड एक और जीत से टीम को शीर्ष पर कायम रखना चाहेंगे।

वार्ता

epmty
epmty
Top