IPL- कप्तान कोहली ने जडा चौकों और छक्कों का चौका

IPL- कप्तान कोहली ने जडा चौकों और छक्कों का चौका

दुबई। कप्तान विराट कोहली की नाबाद 90 रन की जबरदस्त पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल मुकाबले में चार विकेट पर 169 रन का लड़ने लायक स्कोर बना लिया।

विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कप्तानी पारी खेलते हुए 52 गेंदों पर नाबाद 90 रन में चार चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने शिवम दुबे के साथ पांचवें विकेट के लिए 34 गेंदों पर 76 रन की अविजित साझेदारी की। शिवम ने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। बेंगलुरु ने आखिरी चार ओवरों में 66 रन जोड़े और टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच गयी।

युवा ओपनर देवदत्त पडिकल ने 34 गेंदों पर 33 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। आरोन फिंच दो रन बनाकर आउट हुए जबकि एबी डिविलियर्स का खाता नहीं खुला। वाशिंगटन सुंदर ने 10 गेंदों में एक छक्के के सहारे 10 रन बनाये। बेंगलुरु के स्कोर में 12 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा।

चेन्नई की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 40 रन पर दो विकेट लिए जबकि दीपक चाहर को 10 रन पर एक विकेट और सैम करेन को 48 रन पर एक विकेट मिला।

बेंगलुरु ने इस मुकाबले के लिए क्रिस मोरिस और गुरकीरत सिंह मान को टीम में शामिल किया जबकि चेन्नई ने केदार जाधव की जगह एन जगदीशन को अंतिम एकादश में जगह दी।

दोनों टीमें :

बेंगलुरुः देवदत्त पडिकल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, क्रिस मोरिस, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

चेन्नईः शेन वाटसन, फॉफ डू प्लेसिस, अंबाटी रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), एन जगदीशन, सैम करेन, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और कर्ण शर्मा।

epmty
epmty
Top