IPL मुकाबलों में सुपर ओवर की नहीं है जरूरत- पूर्व खिलाड़ी

IPL मुकाबलों में सुपर ओवर की नहीं है जरूरत- पूर्व खिलाड़ी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि आईपीएल के लीग मुकाबलों में सुपर ओवर कराने की कोई जरुरत नहीं है।

आईपीएल में अबतक चार सुपर ओवर खेले जा चुके हैं। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच टाई रहने पर सुपर ओवर कराया गया था जहां कोलकाता ने जीत हासिल की थी जबकि दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच टाई रहने पर सुपर ओवर कराया गया। क्रिकेट इतिहास में पहली बार सुपर ओवर भी टाई रहने पर दूसरा सुपर ओवर कराया गया जहां पंजाब ने जीत हासिल की।

मांजरेकर का मानना है कि आईपीएल के लीग मुकाबलों में सुपर ओवर की जरुरत नहीं है और इसे प्लेऑफ मुकाबलों में कराया जाना चाहिए। मांजरेकर ने ट्वीट कर कहा, "जब लीग दौर बहुत बड़ा हो तो सुपर ओवर की कोई जरुरत नहीं है। मेरे अनुसार जरुरत पड़ने पर प्लेऑफ में सुपर ओवर रखना चाहिए।"

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top