दुनिया में बजा भारत का डंका- 73 साल बाद बैडमिंटन में रचा इतिहास
नई दिल्ली। भारतीय पुरुषों की बैडमिंटन टीम ने दुनिया भर में अपनी कामयाबी का डंका बजाते हुए बैंकॉक में खेले जा रहे थामस कप का गोल्ड मेडल जीतकर भारत की पताका लहरा दी है। पुरुषों की बैडमिंटन टीम ने खिताबी मुकाबले में 14 बार के चेंपियन इंडोनेशिया को 3 के मुकाबले 0 से हराते हुए यह कामयाबी हासिल की है। बैडमिंटन के थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार फाइनल खेल रही थी।
रविवार को भारतीय पुरुषों की बैडमिंटन टीम ने अपने देश का दुनिया भर में डंका बजाते हुए थामस कप का गोल्ड मेडल जीतकर अपनी विजय पताका लहरा दी है। बेस्ट ऑफ फाइव फॉर्मेट के इस मुकाबले को भारत ने 3-0 से 14 बार के चेंपियन रह चुके इंडोनेशिया को हराकर अपने नाम किया है।
भारत ने सिंगल और डबल्स के बाद दूसरा सिंगल्स भी अपने नाम कर लिया है। इसमें किदांबी श्रीकांत ने जॉनाथन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से हराया है। इसस पहले फाइनल के दूसरे मुकाबले में सिंगल जीतने के बाद भारतीय टीम ने डबल्स का मुकाबला अपने नाम किया। भारतीय पुरुषों की बैडमिंटन टीम के चिराग शेट्टी एवं सात्विक साईराज रंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी ने पहला गेम गंवाया, लेकिन उसके बाद दूसरा एवं तीसरा गेम जीतकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।