भारत की उम्मीदों को लगा झटका- यह बड़ा ऑलराउंडर एशिया कप से बाहर

भारत की उम्मीदों को लगा झटका- यह बड़ा ऑलराउंडर एशिया कप से बाहर

नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप-2022 के अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सुपर 4 में जगह बना चुकी भारतीय क्रिकेट टीम को आज उस समय बड़ा झटका लगा है, जब चोट की वजह से टीम के बड़े ऑलराउंडरों में शामिल रविंद्र जडेजा एशिया कप के अगले मुकाबलों से बाहर हो गए। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के घुटने की चोट के कारण रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है।

शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर जारी किए गए प्रेस रिलीज के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने में लगी चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं। रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर फ़िलहाल ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मुख्य चयन समिति द्वारा मौजूदा एशिया कप में रवींद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को चुना गया है। आलराउंडर रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और जिसकी वजह से वह विश्वकप से बाहर हो गए हैं।

फिलहाल रविंद्र जडेजा बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में है। अक्षर पटेल को टीम ने स्टैंड बॉय खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था। वह जल्दी ही दुबई पहुंचकर टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

epmty
epmty
Top