FIH की एथलीट्स समिति के सदस्य बने भारतीय खिलाड़ी

FIH की एथलीट्स समिति के सदस्य बने भारतीय खिलाड़ी

लौसने । भारतीय पुरुष फील्ड हॉकी खिलाड़ी श्रीजेश पराटू को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की एथलीट्स समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनके अलावा पोलैंड की मार्लेना रयाबचा, दक्षिण अफ्रीका के मोहम्मद मियां और ऑस्ट्रेलिया के मैट स्वान भी समिति के सदस्य बने हैं।

वहीं अमेरिका के स्टीव होर्गन को एफआईएच नियम समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को भी मंजूरी दी गई है। फिलहाल इंग्लैंड के डेविड कोलियर यह पद संभाल रहे हैं। उनका कार्यकाल आगामी 47वें एफआईएच सम्मेलन में समाप्त हो जाएगा।

एफआईएच के कार्यकारी बोर्ड (ईबी) ने 47वें एफआईएच सम्मेलन से पहले गुरुवार को वर्चुअल रूप से एक बैठक में यह पुष्टि की है। वहीं कार्यकारी बोर्ड ने सम्मेलन से पहले एक गेमिंग कंपनी 'गोल्ड टाउन गेम्स (जीटीजी)' के साथ पांच साल की साझेदारी को मंजूरी दी है, जो मोबाइल पर उपलब्ध हॉकी मैनेजर गेम विकसित करेगा, जिसे गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर 2021 के अंत से पहले विश्व स्तर पर जारी करने की योजना है। गेम निशुल्क डाउनलोड होंगे।

वर्चुअल रूप से हुई बैठक के दौरान नई जानकारी, एफआईएच हॉकी प्रो लीग और आगामी ओलंपिक गेम्स टोक्यो 2020 जैसे एफआईएच आयोजनों, वित्त, खेल मामलों, प्रबंधन, टीवी, वाणिज्यिक, विपणन-संचार मामलों और 22 मई को नयी दिल्ली में होने वाले 47वें एफआईएच सम्मेलन सत्र की अंतिम तैयारियों के बारे में विभिन्न अपडेट दिए गए।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top