विराट के अर्धशतक के बाद भी लड़खड़ायी भारतीय पारी

विराट के अर्धशतक के बाद भी लड़खड़ायी भारतीय पारी

नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली (74) की अर्धशतकीय पारी और चेतेश्वर पुजारा (43) की सधी हुई पारियों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन गुरुवार को भारतीय पारी लड़खड़ा गयी और उसने दिन का खेल खत्म होने तक 89 ओवर में छह विकेट पर 233 रन बनाए।

भारत की ओर से विराट ने 180 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 74 रन और पुजारा ने 160 गेंदों में दो चौकों की मदद से 43 रन बनाए। स्टंप्स तक रविचंद्रन अश्विन 17 गेंदों में एक चौके की मदद से 15 और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्दिमान साहा 25 गेंदों में एक चौके के सहारे नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मैच की दूसरी ही गेंद पर ओपनर पृथ्वी शॉ को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। पृथ्वी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। पृथ्वी को युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह अंतिम एकादश में जगह दी गयी थी लेकिन वह प्रदशर्न करने में नाकाम रहे।

पहला झटका लगने के बाद मयंक अग्रवाल ने पुजारा के साथ पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हुई। लेकिन यह साझेदारी ज्यादा बड़ी नहीं हो सकी और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने मयंक को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। मयंक ने 40 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए।

ओपनरों के सस्ते में आउट होने के बाद विराट और पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला तथा दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआती झटकों से उबरकर डिनर ब्रेक तक 41 रन बनाए। डिनर के बाद पुजारा और विराट ने एक बार फिर सधी हुई पारियां खेली और दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई।

ऑफ स्पिनर नाथन लियॉन ने चाय ब्रेक से कुछ समय पहले पुजारा को मार्नस लबुशेन के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया और इस साझेदारी को तोड़ दिया। पुजारा के पवेलियन लौटने के बाद विराट ने उपकप्तान अजिंक्या रहाणे के साथ मिलकर पारी को गति देने की कोशिश की।

विराट ने संयम रखकर अपनी बल्लेबाजी जारी रखी और अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक जड़ा। विराट और रहाणे के बीच अच्छी साझेदारी हुई और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़े। रहाणे ने 77वें ओवर की आखिरी गेंद पर शॉट लगाया और विराट को रन लेने का इशारा किया लेकिन रहाणे रुक गए और शतक की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहे विराट रन आउट हो गए। विराट का विकेट टीम के 188 रन के स्कोर पर गिरा।

विराट के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय पारी एक बार फिर लड़खड़ा गयी और रहाणे भी ज्यादा देर अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके तथा स्टार्क की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक ठोका था लेकिन इस मुकाबले में वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 92 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए।

दूसरे अभ्यास मुकाबले में नाबाद शतक जड़ने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी भी अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे और सस्ते में आउट हो गए। विहारी को जोश हेजलवुड ने पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। उन्होंने 25 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाए।

भारत की पहली पारी को मजबूत स्कोर पर पहुंचाने की जिम्मेदारी अब साहा और अश्विन के कंधों पर है। दोनों बल्लेबाज दूसरे दिन ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर टीम को विशाल स्कोर पर ले जाना चाहेंगे जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नजरें भारतीय टीम की पारी जल्द समेटने पर होगी।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने 19 ओवर में 49 रन देकर दो विकेट झटके जबकि हेजलवुड ने 20 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट, कमिंस ने 19 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट और लियॉन ने 21 ओवर में 68 रन देकर एक विकेट लिया। कैमरुन ग्रीन नौ ओवर में 15 रन और मार्नस लाबुशेन एक ओवर में तीन रन देकर खाली हाथ रहे।

वार्ता

epmty
epmty
Top