भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी
बेंगलुरु। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और अंतिम पिंक बॉल टेस्ट मैच में रविवार को टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल फिट होकर जयंत यादव की जगह टीम में आए हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम में दो बदलाव किए गए हैं। पथुम निसांका की जगह कुशल मेंडिल और लाहिरू कुमारा की जगह प्रवीण जयविक्रमा टीम में आए हैं।
भारत रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय दी सिल्वा, चरित असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसित एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा।
epmty
epmty