भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

विशाखापत्तनम। भारत ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपने दूसरे टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

आज यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। अच्छी पिच लग रही है, पिच अपना काम करेगी, हमें अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हैदराबाद में जो हुआ वह इतिहास है, हमें आगे बढ़ने की जरूरत है।”

उन्होंने कहा कि चोटिल जडेजा और केएल राहुल की जगह मुकेश, कुलदीप और रजत पाटीदार का टेस्ट टीम में पदार्पण हुआ है। वहीं सिराज को अराम दिया गया है। इंग्लैंड की ओर से चोटिल हुए जैक लीच की जगह शोएब बशीर को टीम में खिलाया गया है। दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव। इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन।

epmty
epmty
Top