t20 अंदाज में भारत में जीता कानपुर टेस्ट- ड्रॉ होते मैच में फूंकी जान
कानपुर। टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच t20 अंदाज में जीत लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से क्लीन स्वीप करने वाली टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने दूसरी इनिंग में भी फिफ्टी लगाई।
मंगलवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का दो जीरो से क्लीन स्वीप करते हुए भारत ने कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे दो टेस्ट मातु की श्रृंखला के दूसरे एवं अंतिम मैच में 7 विकेट से हरा दिया है बारिश से प्रभावित मुकाबला के आखिरी दिन टीम इंडिया को 95 रन का टारगेट मिला था जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 17.02 ओवर में ही हासिल करते हुए मुकाबले को जीत लिया है सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ 51 रन बनाते हुए बांग्लादेश की हर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है विराट कोहली 29 रन बनाकर फ्री सेनाबाद लौटे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चौक झड़ते हुए टीम इंडिया को t20 अंदाज में जीत दिलाई है लंच से पहले भारत ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रन पर समेट दिया था।