खो-खो सीखने इन 16 देशों का प्रतिनिधिमंडल आया था भारत

खो-खो सीखने इन 16 देशों का प्रतिनिधिमंडल आया था भारत

नई दिल्ली। खो खो एक ऐसा खेल है जिसे कई भारतीयों ने अपने बचपन में खेला होगा। यह 'टैग' का एक पारंपरिक भारतीय खेल है और धीरज, फुर्ती और ताकत के कारण यह एक सर्वकालिक पसंदीदा है।

यह खेल अब भारत में युवाओं के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है और इसकी अनुभवी खिलाड़ी सारिका काले को इस साल अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

खेल आगे बढ़ रहा है, भारतीय खो खो महासंघ के महासचिव महेन्द्र सिंह त्यागी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि दक्षिण अफ्रीका और कोरिया सहित सोलह देशों ने खो-खो सीखने के लिए लॉकडाउन से पहले भारत का दौरा किया था।

त्यागी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका, केन्या, कोरिया जैसे लगभग 16 राष्ट्रों का एक प्रतिनिधिमंडल भारत हमसे खो खो सीखने आया था। वे अपने राष्ट्र में खो खो को बढ़ावा देना चाहते हैं। हमने उन्हें एक कोच प्रदान किया, जिन्होंने उन्हें खेल की तकनीक के बारे में सिखाया। जब वे अपने-अपने देशों के लिए रवाना हुए, तो उन्होंने हमसे वादा किया कि वे अपने देशों में खो खो को बढ़ावा देंगे और निकट भविष्य में टूर्नामेंट भी आयोजित करेंगे। यहां तक कि कुछ विदेशी देशों के साथ एक टूर्नामेंट आयोजित करने की हमारी योजना थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण सब कुछ ठप हो गया।

महासंघ सभी खो खो एथलीटों के साथ लगातार संपर्क में है और कोच एथलीटों को कोरोना वायरस के समय में फिट रहने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "किसी भी एथलीट को खेल से जुड़ी किसी भी तरह की मदद की जरूरत होती है। हमारा फेडरेशन उनकी मदद करता है। हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी महामारी के समय मानसिक और शारीरिक रूप से फिट हों। हम नियमित रूप से उनसे बात करते रहते हैं और यदि कोई हो, तो उनकी समस्याओं को सुनेंगे।"

महासचिव ने यह भी कहा कि खो-खो युवाओं में लोकप्रियता हासिल कर रहा है और वृद्धि का श्रेय भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता को जाता है।

त्यागी ने कहा, "सुधांशु, राजीव और हमारी पूरी टीम इस खेल को बढ़ावा देने के लिए दिन रात काम कर रही है और यह वास्तव में लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा खेल न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी बढ़ेगा। मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हाल ही में एशियाई चैम्पियनशिप के दौरान जकार्ता में, खो खो को आधिकारिक मान्यता मिली। हमारी विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी करने की भी योजना है और इससे संबंधित काम जारी है। इस साल नवंबर में लीग थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया और जब हम इसके लिए अगली तारीखों को अंतिम रूप देंगे, हम इसे साझा करेंगे।"

महासचिव ने अर्जुन अवार्डी सारिका काले की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के बड़े पुरस्कार एथलीटों और महासंघों के बीच सकारात्मकता और ऊर्जा लाने में मदद करते हैं। मैं सारिका को इस पुरस्कार के लिए बधाई देना चाहता हूं और प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए खो खो खिलाड़ी चुनने के लिए खेल मंत्रालय को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम बेहतर और बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखेंगे ।

epmty
epmty
Top