अगर टेस्‍ट टीम में चुना जाता है तो वह आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखेंगे

अगर टेस्‍ट टीम में चुना जाता है तो वह आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखेंगे

गुवाहाटी। ऑस्‍ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने कहा है कि अगर उन्हें पाकिस्‍तान के साथ प‍र्थ में होने वाले टेस्‍ट में चुना जाता है तो वह आक्रामक बल्‍लेबाजी जारी रखेंगे।

मार्श ऑस्‍ट्रेलिया की विश्‍वकप विजेता टीम का हिस्‍सा थे जहां उन्‍होंने इस टूर्नामेंट में दो शतकों समेत 441 रन बनाए इसमें 177 रनों उनकी नाबाद पारी भी शामिल है। इससे पहले उन्‍होंने ऐशेज में कैमरन ग्रीन के चोटिल होने के बाद मौका दिया गया था।

मार्श ने कहा, “पिछले संघर्षों के बाद मैं यहां पर अपने क्रिकेट का लुत्‍फ़ लेने आया हूं। हां ब‍िल्‍कुल मुझे ऑस्‍ट्रेलिया के लिए खेलना पसंद है। मैंने बहुत कड़ी मेहनत की थी जिसके बाद मुझे ऐशेज में खेलने का मौक़ा मिला, मैरा बर्ताव यही है कि जो होना होगा, वह होगा। तो मैं जो कर सकता था मैंने वह सब किया।” उन्होंने कहा, “हमारे पास कई विकल्‍प हैं, तो जो खेलेगा अपना काम करेगा।”

अगर मार्श को टीम में लिया जाता है तो वह ऑप्टस स्टेडियम में अपेक्षित उछाल वाली पिच पर पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाजों से मुकाबला करने की संभावना को लेकर उत्साहित हैं। यह 60 हजार सीटों वाले स्‍टेडियम पर चौथा टेस्ट मैच होगा। मार्श के लिए उस मैदान पर पहला टेस्ट मैच होगा, लेकिन बीबीएल में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए वह कई बार इस स्‍टेडियम में खेले हैं।

उन्‍होंने कहा, “जिस तरह से मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं वह नहीं बदलेगा। मुझे ऐसा लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में मुझे अपना सबसे सुसंगत तरीका मिल गया है और इससे मुझे वास्तव में अपने क्रिकेट का आनंद लेने का मौक़ा मिला है। मैंने यहां पर्थ स्टेडियम में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, इसलिए ज़ाहिर है अगर मुझे चुना जाता है, तो मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं।”

epmty
epmty
Top