ICC ने सीईओ को छुट्टी पर भेजा

ICC ने सीईओ को छुट्टी पर भेजा

दुबई । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मनु साहनी को अचानक छुट्टी पर भेज दिया है। आईसीसी ने ऑडिट फर्म प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (पीडब्लूसी) की ओर से साहनी की कार्यशैली को लेकर जांच के बाद यह कदम उठाया है।

रिपोर्टों के मुताबिक साहनी कथित रूप से अपने साथी कर्मचारियों के साथ कठोर बर्ताव के कारण जांच के दायरे में आए हैं। सिंगापुर में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भी उन पर कुछ ऐसे ही आरोप लगे थे। रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि आईसीसी के दुबई कार्यालय में कार्यरत 90 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों ने कथित तौर पर पूछताछ में उनके खिलाफ बयान दिए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक साहनी की ' सत्तावादी कार्यशैली ' उनके पहले के अधिकारियों से बहुत अलग है जो संभवतः कर्मचारियों के लिए अच्छा नहीं है। 56 वर्षीय साहनी पिछले कुछ समय से कार्यालय भी नहीं आ रहे हैं और ऐसे में मंगलवार को उन्हें छुट्टी पर जाने के लिए कहा गया है।

साहनी को आईसीसी विश्व कप 2019 के बाद डेव रिचर्डसन की जगह सीईओ बनाया गया था और उस समय शशांक मनोहर आईसीसी के अध्यक्ष थे। साहनी के मौजूदा कार्यकाल का फिलहाल एक साल और बाकी है। इससे पहले वह सिंगापुर स्पोर्ट्स हब के साथ जुड़े हुए थे। उन्होंने सिंगापुर में ही 17 साल तक ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के प्रमुख के रूप में भी कार्य किया है।

epmty
epmty
Top