आत्मनिर्भर भारत उद्देश्य के साथ यहां होगा गोल्फ टूर्नामेंट 2020

आत्मनिर्भर भारत उद्देश्य के साथ यहां होगा गोल्फ टूर्नामेंट 2020

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य को लेकर एमपी कप 2020 गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन यहां ऐतिहासिक दिल्ली गोल्फ क्लब में नौ और 10 अक्टूबर को होगा। इस टूर्नामेंट को सांसद मीनाक्षी लेखी का समर्थन प्राप्त है।

मीनाक्षी ने गुरूवार को दिल्ली गोल्फ क्लब में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि बेशक यह समय कोरोना का संकटपूर्ण समय है लेकिन ऐसे समय में भी हमेशा उम्मीद की किरण रहती है। उन्होंने कहा कि गोल्फ ऐसा खेल है जहां सामाजिक दूरी के नियमों का पूरी तरह पालन किया जा सकता है और खिलाड़ी मास्क लगाकर खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, "हम इस टूर्नामेंट का आयोजन एक उद्देश्य के लिए कर रहे हैं और यह उद्देश्य है आत्मनिर्भर भारत। आज आत्मनिर्भर भारत के लिए जरूरी है कि समाज के सभी वर्ग एकजुट हों और मिलकर आगे बढ़ें।"

इस अवसर पर मौजूद दिल्ली गोल्फ क्लब के अध्यक्ष मेजर आर एस बेदी ने बताया कि एमपी कप में 400 से अधिक भागीदार हिस्सा लेंगे जिसमें कॉर्पोरेट प्रमुख, नौकरशाह, जूनियर गोल्फर और दिल्ली गोल्फ क्लब के सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में 70 जूनियर गोल्फर शिरकत करेंगे जिसमें 20 बच्चे इस गोल्फ क्लब के कैडियों के बच्चे हैं और दिल्ली गोल्फ क्लब के जूनियर ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा हैं।

टूर्नामेंट अध्यक्ष दीपक धवन ने बताया कि एमपी कप व्यक्तिगत स्टेबलफोर्ड फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसमें खिलाड़ी को उसके प्रदर्शन के आधार पर अंक मिलेंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न हैंडीकैप वर्गों के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे। कैडियों के लिए लक्की ड्रा निकाला जाएगा।

epmty
epmty
Top