गब्बर ने क्रिकेट को कहा अलविदा- शिखर धवन का अंतरराष्ट्रीय...

गब्बर ने क्रिकेट को कहा अलविदा- शिखर धवन का अंतरराष्ट्रीय...

नई दिल्ली। टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले गब्बर सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है।

शनिवार को टीम इंडिया के एक और सलामी बल्लेबाज ने क्रिकेट को अलविदा कहते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान किया है। टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन ने आज सवेरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।

सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो पोस्ट करके अपने संन्यास की जानकारी देने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन पहली बार वर्ष 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे श्रृंखला के दौरान टीम इंडिया में शामिल किए गए थे।

वर्ष 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी एक दिवसीय मुकाबला खेलने वाले गब्बर सिंह के नाम से विख्यात शिखर धवन को बाद में टीम इंडिया के भीतर जगह नहीं मिली थी।

epmty
epmty
Top