बोले पूर्व कप्तान- स्वार्थी है कोहली- टीम को आगे नहीं रखते हैं विराट

बोले पूर्व कप्तान- स्वार्थी है कोहली- टीम को आगे नहीं रखते हैं विराट

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप- 2023 के रविवार को खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में अपने जन्मदिन पर 49 वां शतक बनाकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने वाले विराट कोहली को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने स्वार्थी करार देते हुए कहा है कि विराट अपनी टीम को आगे नहीं रखते हैं।

भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप-2023 के 5 नवंबर दिन रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जन्मदिन पर 49 वां शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के ऊपर बरसते हुए पाकिस्तानी दिग्गज पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज का कहना है कि कोहली पूरी तरह से स्वार्थी है और विराट अपने रनों के मुकाबले टीम को आगे नहीं रखते हैं।

पाकिस्तानी टीवी चैनल पर प्रसारित हुए शो में मोहम्मद हफीज ने कहा है कि मैं विराट कोहली के भीतर बल्लेबाजी करते समय स्वार्थ की भावनाएं देखी है और इस विश्व कप में ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब विराट कोहली ने अपने स्वार्थ को आगे रखते हुए बल्लेबाजी की है।

उन्होंने कहा है कि 49वें ओवर में वह एक रन लेकर अपना शतक पूरा करना चाह रहे थे, लेकिन उसे इस दौरान उन्होंने टीम को पहले स्थान पर नहीं रखा। रोहित शर्मा भी चाहते तो वह भी अपने लिए स्वार्थी क्रिकेट खेल सकते थे। लेकिन उन्होंने टीम हित का ध्यान रखते हुए ऐसा नहीं किया।

क्योंकि वह अपने लिए नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे। इसलिए उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को दबाव में लेने के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। जिसका परिणाम यह रहा कि दक्षिण अफ्रीकाई गेंदबाज आखिर तक भी खुद को संभाल नहीं पाए।

epmty
epmty
Top