इंग्लैंड-श्रीलंका सीरीज- मैच रेफरी मिले कोरोना पॉजिटिव

इंग्लैंड-श्रीलंका सीरीज- मैच रेफरी मिले कोरोना पॉजिटिव

साउथम्पटन । इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टी 20 सीरीज में संचालन करने वाले मैच रेफरी फील व्हिटीकेस कोविड 19 के लिए पॉजिटिव पाए गए है। 56 वर्षीय व्हिटीकेस में कोविड के लक्षण नहीं हैं और उन्हें 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना होगा।

इंग्लैंड एन्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ईसीबी ने रविवार को यह पुष्टि की है। इंग्लैंड ने श्रीलंका का तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से सफाया किया था। ईसीबी ने हालांकि साथ ही कहा कि दोनों टीमों के बीच चेस्टर ली स्ट्रीट में 29 जून को होने वाले पहले वनडे को कोई खतरा नहीं है।

ईसीबी ने कहा,'' मैच अधिकारियों और भ्रष्टाचार रोधी इकाई के सात अन्य सदस्य भी उनके नजदीकी संपर्क में थे जिनमें से पांच सदस्यों को 29 जून को पहले वनडे में मैच संचालन करना था। ईसीबी ने कहा कि जो प्रभावित हुए हैं उन्हें 10 दिन यानी सात जुलाई तक आइसोलेशन में रहना होगा। दोनों टीमों का कोई भी सदस्य कोरोना से प्रभावित नहीं हुआ है।

श्रीलंका से तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी 20 मैच खेलने हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top