इंग्लैंड ने बंगलादेश को आठ विकेट से पीटा

इंग्लैंड ने बंगलादेश को आठ विकेट से पीटा

अबू धाबी। मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन और टायमल मिल्स की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने बंगलादेश को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप एक मुकाबले में बुधवार को 20 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन के सामान्य स्कोर पर रोकने के बाद 14.1 ओवर में दो विकेट पर 126 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली।

गत उपविजेता इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने तीन ओवर में 18 रन पर दो विकेट, लिविंगस्टोन ने तीन ओवर में 15 रन पर दो विकेट और मिल्स ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। क्रिस वोक्स को चार ओवर में मात्र 12 रन देकर एक विकेट मिला।

बंगलादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम ने 30 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 29 रन बनाये जबकि कप्तान महमूदुल्लाह ने 24 गेंदों में एक चौके के सहारे 19 रन बनाये। नुरुल हसन ने 18 गेंदों में 16 रन ,मेहदी हसन ने 11 गेंदों में 10 रन और नासुम अहमद ने नौ गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 19 रन बनाये। मिल्स ने पारी की आखिरी दो गेंदों पर नुरुल हसन और मुस्तफिजुर के विकेट लिए।

लक्ष्य छोटा था और बंगलादेश के गेंदबाजों में इतना दम नहीं था कि वे इसका बचाव कर पाते। सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय ने मात्र 38 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 61 रन ठोके और लक्ष्य को और आसान बना दिया। उनके जोड़ीदार जोस बटलर 18 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर पहले बल्लेबाज के रूप में टीम के 39 के स्कोर पर आउट हुए। रॉय का विकेट 112 के स्कोर पर गिरा।

डेविड मलान ने 25 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे नाबाद 28 रन बनाये और जानी बेयरस्टो के साथ इंग्लैंड को 14.1 ओवर में जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। बेयरस्टो चार गेंदों में आठ रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने वेस्ट इंडीज को भी छह विकेट से पीटा था। जैसन रॉय को उनके आतिशी अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बंगलादेश को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।


वार्ता

epmty
epmty
Top