23 साल के क्रिकेट कैरियर का अंत करते हुए इस खिलाड़ी ने लिया सन्यास

23 साल के क्रिकेट कैरियर का अंत करते हुए इस खिलाड़ी ने लिया सन्यास

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी संस्करणों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि क्रिकेट के सभी फार्मेटों से संन्यास लेने वाले क्रिकेटर अब आईपीएल की किसी फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ या कोच बन सकते हैं। संन्यास लेने वाले क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी अगले दिनों होने वाले आईपरएल के मेगा ऑप्शन में भी टीम के लिए अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

शुक्रवार को वर्ष 2016 से ही भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फार्मेटों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। पंजाब से आने वाले क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट मैच वर्ष 1998 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। अपना आखिरी टेस्ट खेलने के लिए हरभजन सिंह वर्ष 2015 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे।

हरभजन सिंह ने अपना पहला एक दिवसीय क्रिकेट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ष 1998 के दौरान खेला था। वनडे के मुकाबले में आखिरी बार हरभजन सिंह वर्ष 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे। भज्जी के नाम से मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक सौ तीन टेस्ट मैच खेले, जिसके चलते उनके नाम पर 417 विकेट दर्ज है। 236 एकदिवसीय मैचों में हरभजन सिंह ने 269 विकेट चटकाए हैं। टी-20 की बात करें तो हरभजन सिंह ने 28 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 25 विकेट उनके हाथ लगे हैं।



epmty
epmty
Top