भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के ठिकानों पर ईडी की रेड

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के ठिकानों पर ईडी की रेड

चेन्नई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रहे एन श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट के दफ्तरों पर केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा ताबड़तोड़ छापा मार कार्यवाही किए जाने से उद्योगपतियों में हड़कंप मच गया है। कंपनी के राजधानी दिल्ली और चेन्नई स्थित दफ्तरों में छापा मार कार्यवाही करते हुए ईडी की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है।

बृहस्पतिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट के उल्लंघन के मामले को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रहे और श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट के राजधानी दिल्ली एवं चेन्नई स्थित दफ्तरों पर छापामार कार्रवाई करते हुए तलाशी ली जा रही है।

कंपनी का कहना है कि वह एजेंसी को जांच में अपना पूर्ण सहयोग कर रही है। इंडिया सीमेंट देश की बड़ी नामी गिरामी सीमेंट कंपनियों में शामिल है। इसके तमिलनाडु आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में सात प्लांट है।

उल्लेखनीय है कि इंडिया सीमेंट कंपनी के मालिक श्रीनिवासन आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के भी मालिक है। वर्ष 2013 में और श्रीनिवासन की टीम चेन्नई सुपर किंग का नाम स्पॉट फिक्सिंग में आने के बाद इसके ऊपर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था।

epmty
epmty
Top