दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो का मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो का मुकाबला

मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुम्बई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला आईपीएल का 69वां मैच करो या मरो का मुकाबला होगा जिसे जीतने की सूरत में ही दिल्ली प्लेऑफ में पहुंच पाएगी। दिल्ली के 13 मैचों में सात जीत के बाद 14 अंक हैं और वह तालिका में पांचवें स्थान पर है। अगली जीत उसे 16 अंकों पर पहुंचाएगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी कल की जीत के बाद 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है और उसकी उम्मीदें भी दिल्ली की हार पर टिकी हुई हैं। बेंगलुरु का नेट रन रेट -0.253 है जबकि दिल्ली का नेट रन रेट 0.255 हैं। दोनों टीमों के 16 अंक होने की सूरत में नेट रन रेट प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला करेगा।

दिल्ली की उम्मीदें उसके ओपनर डेविड वॉर्नर पर टिकी हुई हैं। इस सीज़न में दिल्ली के प्रमुख रन स्कोरर बने वॉर्नर ने 11 मैचों में 427 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी औसत 53.37 और स्ट्राइक रेट 151.95 रहा है। 2016 से मुंबई के ख़िलाफ़ उन्होंने आठ मैचों में 64.83 के औसत से 389 रन बनाए हैं। मुंबई के ख़िलाफ़ उनके अंतिम तीन स्कोर 36, 85* और 60 के हैं।

इस सीज़न में चोट के कारण तीन मैच नहीं खेलने के बाद भी ख़लील अहमद ने नौ मैचों में 18.18 के औसत से 16 विकेट लेकर शीर्ष विकेट लेने वालों में से एक हैं। उन्होंने मुंबई के ख़िलाफ़ खेले गए तीन मैचों में छह विकेट लिए हैं।

इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक मिचेल मार्श ने साबित कर दिया है कि क्यों वह टी20 मैचों में विशेष हैं। पावरप्ले में उन्होंने 136.90 के स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए हैं और सिर्फ़ दो बार ही आउट हुए हैं। उनके अंतिम दो स्कोर 89(62) और 63(48) हैं और उन्होंने तीन पारियों में चार विकेट भी लिए हैं।

दिल्ली के ख़िलाफ़ मुम्बई के विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन का बल्ला ख़ूब बोलता है। उन्होंने दिल्ली के ख़िलाफ़ 12 मैचों में 48.25 के औसत और 147.33 के स्ट्राइक रेट से 386 रन बनाए हैं। उन्होंने किसी भी अन्य आईपीएल विपक्ष की तुलना में दिल्ली के ख़िलाफ़ अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीज़न में दस कैच लपके और दो रन आउट भी किए।

इशान किशन के ओपनिंग पार्टनर और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा हैदराबाद के ख़िलाफ़ 36 गेंदों में 48 रन बनाकर आख़िरकार फ़ॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने 2019 के बाद से वानखेड़े स्टेडियम में 10 मैचों में 39.66 की औसत और 135.74 के स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए हैं। 2022 में वह पावरप्ले में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 18 टी20 मैचों में 303 रन हैं।

चोट से उबरने के बाद एनरिक नोर्त्जे ने शानदार वापसी की है और अंतिम चार पारियों में सात विकेट लिए हैं। उन्होंने मुंबई के ख़िलाफ़ पांच पारियों में पांच विकेट लिए हैं। इस सीज़न में उन्होंने डेथ ओवरों में चार ओवर फेंके हैं, जहां उन्होंने 8.50 की इकॉनमी से चार विकेट लिए हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top