IPL से पहले बस ड्राइवर के लुक में दिखे धोनी

IPL से पहले बस ड्राइवर के लुक में दिखे धोनी

मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा अपने प्रशंसकों को नए-नए लुक से हैरान करते आते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है। वह आईपीएल के 2022 सीजन से पहले बस ड्राइवर के लुक में नजर आए हैं। उन्होंने सवारी को बैठाकर बस भी चलाई है।

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता रजनीकांत के स्टाइल में ड्राइवर बने धोनी का यह वीडियो खुद आईपीएल प्रबंधन ने ट्विटर पर साझा किया है। दरअसल धोनी ने यह वीडियो आईपीएल 2022 सीजन को लेकर शूट किया है। इसके जरिए आईपीएल के प्रति प्रशंसकों का पागलपन दिखाया गया है।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल की भारत में वापसी के उत्साह का जश्न मनाने के लिए 'यह अब नॉर्मल है' अभियान शुरू किया है, जिसमें धोनी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अभियान के तहत शूट की गई वीडियो में धोनी को बस ड्राइवर के रूप में दिखाया गया है, जिसने बहुत व्यस्त सड़क के बीच में बस को रोक दिया है। फिर ट्रैफिक पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचता है और धोनी की हरकतों पर सवाल उठाता है, जिस पर वह जवाब देते हैं कि वह आईपीएल मैच का एक रोमांचक सुपर ओवर देख रहे हैं। तब ट्रैफिक पुलिसकर्मी आईपीएल के दौरान इसे एक सामान्य घटना मानता हैं।

डिज्नी स्टार के स्पोर्ट्स प्रमुख संजोग गुप्ता ने एक बयान में कहा, " चार चरणों में संरचित यह अभियान प्रशंसकों के पागलपन और आमतौर पर टूर्नामेंट से जुड़ी विशिष्ट परिस्थितियों को दिखाता है। जैसे कि सुपर ओवर। अभियान का शुरुआती चरण आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत के लिए उत्साह की भावना पैदा करने का प्रयास करेगा, जो अब तक का सबसे बड़ा सीजन होने जा रहा है। "

आईपीएल की लोकप्रियता और टीजर लॉन्च के दौरान धोनी के नए लुक को प्रशंसकों द्वारा प्राप्त जबरदस्त प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए स्टार स्पोर्ट्स अभियान फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और गुजराती सहित सात भाषाओं में रिलीज करेगा।

वार्ता

epmty
epmty
Top