क्रिकेट - पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने जीता टॉस - पहले करेगा बल्लेबाजी

क्रिकेट - पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने जीता टॉस - पहले करेगा बल्लेबाजी

तोरंग। भारत ने रविवार को यहां बे ओवल में खेले जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

भारत की कप्तान मिताली राज ने कहा,"यह बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छी विकेट है, एक बड़ा कुल स्कोर बनाएं और उन पर दबाव डालें। हम तीन तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतर रहे हैं। हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में जो लय हासिल की थी उसके साथ मैदान में जाएंगे।

वहीं, "पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने कह, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, अब हमें उन्हें कम स्कोर पर रोकने की जरूरत है। हम पांच गेंदबाजों के साथ मैच में जा रहे हैं। हमने अच्छा अभ्यास किया है, इसलिए हमें इसी तरह खेलना होगा। मैं टीम में वापस आकर खुश हूं और मुझे पूरी टीम से समर्थन मिल रहा है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बिस्माह मरूफ (कप्तान), सिदरा अमीन, जावेरिया खान, ओमैमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), डायना बेग, नशरा संधू, अनम अमीन।

वार्ता

epmty
epmty
Top