सीरीज खेलने गई क्रिकेट टीम पर कोरोना का अटैक-कई खिलाड़ी पॉजिटिव

सीरीज खेलने गई क्रिकेट टीम पर कोरोना का अटैक-कई खिलाड़ी पॉजिटिव

नई दिल्ली। सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान गई वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के ऊपर कोरोना ने अटैक कर दिया है। पाकिस्तान पहुंची मेहमान टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके चलते सभी खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना की चपेट में आने के बाद संक्रमित पाए गए तीनों खिलाड़ी तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

पाकिस्तान में सीमित ओवरों के क्रिकेट की सीरीज खेलने के लिए गई वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना जांच के दौरान संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव मिले तीनों खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है। 13 दिसंबर से कराची के नेशनल स्टेडियम में आरंभ हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से संक्रमित पाए गए तीनों खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के दौरे पर गई वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को टी-20 मैचों की सीरीज के बाद 18 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे श्रंखला खेलनी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा गया है कि उसकी टीम के तीन खिलाड़ी और एक सर्पोट स्टाफ का एक अन्य सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए खिलाड़ियों में रोस्टन चेज, शेल्टन कार्टेल और कार्ल मार्क्स के अलावा सर्पोट स्टाफ का एक अन्य सदस्य भी शामिल है। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि कोरोना से संक्रमित पाए गए तीनों खिलाड़ी अब 10 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से यह भी कहा गया है कि कोरोना से संक्रमित पाए गए चारों लोगों ने वैक्सीन की दोनों खुराक ले रखी है और उनके अंदर कोरोना संक्रमण के बड़े लक्षण नहीं है।



epmty
epmty
Top