टी-20 टूर्नामेंट पर पड़ी कोरोना की मार- कर दिया गया स्थगित

टी-20 टूर्नामेंट पर पड़ी कोरोना की मार- कर दिया गया स्थगित

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण ने टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट को भी अपनी चपेट में लिए बगैर नहीं छोड़ा है। पड़ौसी देश पाकिस्तान की सबसे बड़ी टी-20 लीग टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित कर दिया गया है।

भारत के आईपीएल की तर्ज पर पाकिस्तान में आरंभ किए गए पाकिस्तान सुपर लीग पीएसएल में अचानक से कोरोना संक्रमण ने अपना करारा विस्फोट कर दिया है। बीते कुछ दिनों के भीतर ही आधा दर्जन से ज्यादा कोविड-19 पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट लीग पीएसएल की आयोजन समिति और फ्रेंचाइजी के बीच बृहस्पतिवार को हुई बैठक में टूर्नामेंट को स्थगित किए जाने का फैसला लिया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अधिकारिक बयान जारी कर इस फैसले की पुष्टि की है।

प्रेस को जारी किए गए बयान में कहा गया है कि 20 फरवरी से शुरू हुए टी-20 लीग टूर्नामेंट में 12 दिन के भीतर सात कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं। इसलिए टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। हम खिलाड़ियों व यात्रियों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से प्रतिबंध है। हमारा लक्ष्य टूर्नामेंट की सभी 6 टीमों के लिए पीसीआर टेस्ट, वैक्सीन और आइसोलेशन व्यवस्था मुहैया कराना है। बताया जा रहा है कि अपराह्न 3.00 बजे एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। जहां टूर्नामेंट का भविष्य तय किया जाएगा।

epmty
epmty
Top