भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में घुसा कोरोना-गांगुली हुए संक्रमित

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में घुसा कोरोना-गांगुली हुए संक्रमित

कोलकाता। रफ्तार पकड़ रहा कोरोना का वायरस संसद और कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर घुसने के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड तक पहुंचने में कामयाब हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना से संक्रमित हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार की देर रात कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराए गए बीसीसीआई अध्यक्ष एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। दादा के उपनाम से विख्यात सौरव गांगुली के शुभचिंतकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से तेजी के साथ अपने पांव पसारने में लग गया है। जिसके चलते कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी के साथ मिलने लगे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र अभी तक शिखर पर बना हुआ है। जबकि राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का नए वेरिएंट अपने पांव पसारते हुए लोगों को संक्रमित करने में जुटा हुआ है।

epmty
epmty
Top