भारत न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी-20 पर छाए संकट के बादल, कोर्ट में मामला

भारत न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी-20 पर छाए संकट के बादल, कोर्ट में मामला

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच संकट के बादलों से बुरी तरह घिर गया है। रांची में होने वाले इस दूसरे मुकाबले को स्थगित करने अथवा केवल स्टेडियम की क्षमता के आधे दर्शकों के साथ ही मैच कराने की अनुमति की मांग की याचिका झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल की गई है।

बृहस्पतिवार को झारखंड हाईकोर्ट के वकील धीरज कुमार की ओर से झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जेएसपीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड और भारत के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में शत प्रतिशत सीट दर्शकों के लिए खोले जाने के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की गई है। अधिवक्ता की ओर से दाखिल याचिका में स्टेडियम के भीतर शत-प्रतिशत क्षमता के साथ क्रिकेट मुकाबले के आयोजन की छूट दिए जाने का विरोध किया गया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर जब राज्य के भीतर सभी अदालतों समेत अन्य दफ्तरों में लोग 50 फीसदी कर्मचारियों की क्षमता के साथ काम कर रहे हैं तो फिर किस नियम के आधार पर राज्य सरकार की ओर से क्रिकेट स्टेडियम को शत प्रतिशत क्षमता के साथ उपयोग करने की छूट दी गई है। याचिका में शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच को स्थगित करने अथवा शत-प्रतिशत क्षमता के स्टेडियम के उपयोग पर रोक लगाने की मांग की गई है। वकील ने याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए अदालत से विशेष आग्रह किया है।




epmty
epmty
Top