पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी ही रहेगी हमारा मुख्य हथियार : विलियम्सन

पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी ही रहेगी हमारा मुख्य हथियार : विलियम्सन

सिडनी। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने मंगलवार को कहा कि आस्ट्रेलिया में मौजूदा टी-20 विश्व कप मेें अब तक उनकी पूरी टीम खासकर गेंदबाजों की भूमिका अहम रही है और उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में भी गेंदबाजों का उत्कृष्ट प्रदर्शन टीम की जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले की पूर्व संध्या पर विलियम्सन ने कहा " वे हमारे लिए अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने हमारे लिए लंबे समय तक खेला है, चाहे वह विकेट लेना हो या विशेष रूप से उन परिस्थितियों में तालमेल बैठाना जो निश्चित रूप से हमें विश्व कप जैसे बड़े आयोजनों में आने के लिए चाहिए। कल हम एक और टीम के खिलाफ उतरेंगे और हमें उन समायोजनों को फिर से करना होगा। "

न्यूजीलैंड ने इस विश्व कप में पांच गेंदबाजों को लेकर उतरा है जिनमें तीन का इकॉनमी रेट सात से कम है। टिम साउदी ने 6.35, मिशेल सेंटनर ने 6.43 और ईश सोढ़ी ने 6.78 की इकानमी के साथ शानदार प्रदर्शन किया है हालांकि लॉकी फर्ग्यूसन (8.13) और ट्रेंट बोल्ट (7.18) थोड़े महंगे साबित हुये हैं।

एससीजी को लेकर विलियम्सन ने कहा " मुझे लगता है कि यह दिलचस्प है, हमने यहां पहला मैच खेला, विकेट बहुत अच्छा था और फिर दूसरी बार जब हम यहां खेले तो यह बदल गया था। कभी-कभी आप शायद वह ले सकते हैं जिसकी आप उम्मीद कर रहे थे कि विकेट ऐसा होगा। पहले गेम में और लगता है कि यह उसी तरह से व्यवहार करेगा, जैसा उसने नहीं किया।"

उन्होने कहा " पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें यहां खेली हैं। इसलिए हमें वास्तव में अपने क्रिकेट और उन योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है जिनसे हमें निपटना हैं। हमे तय करना होगा कि हम परिस्थितियों के साथ कैसे तालमेल बिठाते हैं।"

पाकिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण की सराहना करते हुये उन्होने कहा " हमारे बल्लेबाज पाकिस्तान के तेज आक्रमण की ताकत से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उनके पास एक उत्कृष्ट गति आक्रमण है। वे वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके पास बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो मैच विजेता हैं। यह उनके लिए एक वास्तविक ताकत है।"

2019 में एकदिवसीय विश्व कप और पिछले साल टी 20 विश्व कप में उपविजेता न्यूजीलैंड टीम के कप्तान ने बड़े मैचों में प्रदर्शन की निरंतरता का जवाब देते हुये कहा " जब आप इन टूर्नामेंटों में आते हैं तो दिखता है कि सभी टीमें एक-दूसरे को हरा सकती हैं। यह निश्चित रूप से काफी रोमांचक है। आप जितनी जल्दी हो सके, परिस्थितियों से तालमेल बैठाने की कोशिश करनी चाहिये और हम यह कर रहे हैं। निश्चित रूप से हम कल फिर से ऐसा करना चाहते हैं।


वार्ता

epmty
epmty
Top