ब्लू एलेवन ने ऑरेंज टीम को दी 51 रनों से मात

मुज़फ्फनगर। जनपद में 20 20 क्रिकेट लीग का फाइनल ब्लू एलेवन ने ऑरेंज टीम को 51 रनों से हराकर जीत लिया। इस दौरान मैन ऑफ द मैच श्रेष्ठ त्यागी रहे।
जनपद मुजफ्फरनगर के स्टेडियम में चल रही जिला क्रिकेट लीग में आज पहले बैटिंग करके ब्लू टीम ने 6 विकेट खोकर 194 रन बनाए। वही हर्ष पंवार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली। टीम के कप्तान बने विवेक सरोहा ने 38 गेंदों पर 42 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी खेलकर टीम को बेस्ट स्कोर तक पहुंचाया वही टीम के गौरव को 2 और विकास को 1 विकेट मिला।

जवाब में निर्धारित टारगेट का पीछा करते हुए सीनियर खिलाड़ियों से युक्त ऑरेंज टीम 51 रन से मैच हार गई। विश्वेन्द्र 52 गौरव 19 और विकास 18 के भरपूर प्रयासों के बावजूद उनकी टीम 17 ओवर में 143 रन पर आउट हो गई। बाए हाथ के स्पिनर श्रेष्ठ त्यागी ने उम्दा बोलिंग की और 16 रनों पर 5 विकेट झटके सिद्धार्थ ने 34 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया।

इस जिला मैच में जितने वाली टीम को पुरुस्कार वितरण मुज़फ्फनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव और उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह ने किया। सचिव मनोज पुंडीर, संयुक्त सचिव और एफ.सी. ए. अजय जैन, विकास राठी, श्रीश वर्मा, योगेंद्र मलिक, गौरव अरोरा, इंदर माथुर, अंकुर संजय चौधरी आदि मौजूद रहे। वही इस मैच में अंपायर रवि कौशिक हरीश चौहान और पलक शर्मा रही। बेस्ट बैट्समैन हर्ष पंवार, बेस्ट बॉलर श्रेष्ठ त्यागी,और मैन ऑफ सीरीज स्पर्श सहरावत रहे।