टी 20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर-पिददी सी इस टीम ने इंग्लैंड को चटाई धूल

टी 20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर-पिददी सी इस टीम ने इंग्लैंड को चटाई धूल

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में खेलें गए आज के मुकाबले में उस समय बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जब 2010 में टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता रही इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड के हाथों हारकर शर्म का मुंह देखना पड़ा है।

बुधवार को खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में पिददी सी समझी जा रही आयरलैंड की टीम में वर्ष 2010 के दौरान टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता रही इंग्लैंड टीम को हरा दिया है। इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड के हाथों डकवर्थ लुईस नियम के अंतर्गत 5 रनों की हार झेलने को मजबूर होना पड़ा है।

टी-20 वर्ल्ड कप की मौजूदा रैंकिंग में पिददी सी समझी जा रही आयरलैंड की टीम 12वें नंबर पर है, जबकि आयरलैंड के हाथों हार झेलने को मजबूर हुई इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर पर है। मैच के दौरान जिस समय बारिश हुई थी उस समय तक इंग्लैंड की टीम ने 14.3 ओवर के खेल में 105 रन बनाए थे और उसके 5 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन में जाकर बैठ चुके हैं। मोईन अली 24 रन और लियाम लिविंगस्टोन 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। इससे पहले आयरलैंड की टीम ने जीत के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों को 158 रन का टारगेट दिया था। रनों का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके तीन खिलाड़ी 29 रन के स्कोर पर पवेलियन में जाकर बैठ चुके थे। जिस समय इंग्लैंड की टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी तभी बारिश के खलल ने इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। डकवर्थ लुईस के सिद्धांत पर हुए फैसले में इंग्लैंड की टीम 5 रनों की हार झेलने को मजबूर होनी पड़ी।

epmty
epmty
Top