टीम इंडिया के हेड कोच पद को लेकर आई बड़ी खबर- BCCI ने किया..

टीम इंडिया के हेड कोच पद को लेकर आई बड़ी खबर- BCCI ने किया..

नई दिल्ली। भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप- 2023 में टीम इंडिया को फाइनल के सफर तक ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से ऐलान कर दिया गया है। लेकिन अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि राहुल द्रविड़ और कंपनी कितने दिन के लिए विस्तार पाते हुए टीम इंडिया के साथ जुड़ी रहेगी।

बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का कांट्रेक्ट आगे बढ़ाने का एलान करते हुए राहुल द्रविड़ और कंपनी के कांट्रेक्ट का एक्सटेंशन कर दिया है। लेकिन अभी इस बात की तारीख निर्धारित नहीं की गई है कि कितने दिन के लिए राहुल द्रविड़ और कंपनी हेड कोच के रूप में टीम इंडिया के साथ जुड़ी रहेगी।


फिलहाल एक बार फिर से राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। उल्लेखनीय है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के समापन के साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनके साथ बल्लेबाजी कोच, फील्डिंग कोच तथा गेंदबाजी कोच का कार्यकाल समाप्त हो गया था।

बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मीडिया को रिलीज जारी करते हुए कहा है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ के लिए अनुबंध का विस्तार किया गया है।

epmty
epmty
Top