बंगलादेश ने ज़िम्बाब्वे को दिया 151 रन का लक्ष्य

बंगलादेश ने ज़िम्बाब्वे को दिया 151 रन का लक्ष्य

ब्रिस्बेन, बंगलादेश ने नजमुल हुसैन शंटो (71) के अर्द्धशतक और अफीफ हुसैन के नाबाद 29 रनों की बदौलत आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में रविवार को ज़िम्बाब्वे के सामने 151 रन का लक्ष्य रखा।

बंगलादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम के दो विकेट 32 रन पर गिरने के बाद शंटो ने कप्तान शाकिब अल हसन के साथ 54 रन की साझेदारी की। शाकिब ने 20 गेंदों पर एक चौका लगाकर 23 रन बनाये जबकि शंटो ने 55 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की बदौलत 71 रन की पारी खेली। शंटो ने अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद 16वें ओवर में हाथ खोलकर ब्रैड इवान्स को एक छक्का और दो चौके जड़े, हालांकि अगले ओवर में वह आउट हो गये। इसके बाद अफीफ ने 19 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के साथ 29 रन बनाकर बंगलादेश को 150/7 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ज़िम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुज़रबानी ने 13 रन देकर दो विकेट लिये, हालांकि उन्होंने दो ही ओवर फेंके। इसके अलावा रिचर्ड नगारवा ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिये जबकि सिकंदर रज़ा और शॉन विलियम्स को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

epmty
epmty
Top