बजरंग पूनिया ने कजाकिस्तान को पटककर जीता ब्रॉन्ज मेडल

बजरंग पूनिया ने कजाकिस्तान को पटककर जीता ब्रॉन्ज मेडल

नई दिल्ली। टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के कुश्ती मुकाबले में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने कजाकिस्तान के पहलवान को 8-0 से करारी पटखनी देते हुए ब्रोंज मेडल भारत के नाम करा दिया। स्टेडियम में भारत की राष्ट्रीय धुन के स्वर फूटते ही भारत के लोगों के सीने गर्व से चौड़े हो गए।

शनिवार को जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में भारत के पहलवान बजरंग पूनिया का पुरुषों के 65 किलोग्राम भार वर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती में कजाकिस्तान के दौलेट नियाजबेकोव के साथ मुकाबला हुआ। तीसरे स्थान के लिये हुए इस मुकाबले में शुरुआत से ही बजरंग पूनिया अपने प्रतिद्वंदी पर हावी रहे और अंत में 8-0 पर पहुंचकर यह मुकाबला समाप्त हुआ। भारतीय पहलवान ने कजाकिस्तान के पहलवान को करारी मात देते हुए इस मुकाबले का ब्रोंज मेडल भारत के नाम करा दिया। विजेता के नामों की घोषणा पर जब ओलंपिक खेलों में मंच पर सम्मानित किए गए भारतीय पहलवान को मेडल पहनाते समय जब भारत की राष्ट्रीय धुन बजी तो उसके बजते ही भारत के लोगों के सीने गर्व के साथ चौड़े हो गए।

epmty
epmty
Top