एशिया कप- रोहित के बलबूते इंडिया ने श्रीलंका टीम को दिया 174 का टारगेट

एशिया कप- रोहित के बलबूते इंडिया ने श्रीलंका टीम को दिया 174 का टारगेट

दुबई। एशिया कप टी 20 के मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया ने अपने कप्तान रोहित शर्मा के 72 रन के बलबूते 20 ओवर में 9 विकेट पर 173 रन बनाकर श्रीलंका टीम को 174 रन बनाने का लक्ष्य दिया है।

टी 20 के सुपर 4 मैच में आज टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका से चल रहा है। श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद ओपनर बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल मैदान पर उतरे। केएल राहुल 11 रन के स्कोर पर 7 बॉल में 6 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल को महेश दीक्षाना ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

इसके बाद विराट कोहली मैदान में उतरे, मगर 4 बॉल खेल कर शून्य के स्कोर पर विराट कोहली को श्रीलंका के बॉलर दिलशान मदुशंका ने बोर्ड कर दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। 13 रन में 2 विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया को इन दोनों बल्लेबाजों ने निराशा से उबरते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। कप्तान रोहित शर्मा 41 गेंद पर 72 रन बनाकर कैच आउट हो गए। 72 रन की पारी में रोहित शर्मा ने 5 चौके और 4 छक्के जड़े। कप्तान रोहित शर्मा 110 रन के स्कोर पर आउट हुए।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव 29 बॉल पर 34 रन बनाकर कैच आउट हो गए तब टीम इंडिया का स्कोर 119 रन था। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए लेकिन वह भी 13 बॉल पर 17 रन बनाकर कैच आउट हो गए। हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने तेजी से रन बटोरे। मगर दीपक हुड्डा भारत के छठे विकेट के रूप में 4 बॉल पर 3 रन बनाकर आउट हो गए । दीपक हुड्डा को दिलशान मदुशंका ने बोल्ड किया। इसके बाद मदुशंका ने ऋषभ पंत को भी कैच आउट करा दिया। ऋषभ पंत ने तीन चौकों की मदद से 13 बॉल में 17 रन बनाए। दीपक हुड्डा के बाद आर अश्विन बल्लेबाजी करने आए तो ऋषभ पंत के बाद भुवनेश कुमार नए बल्लेबाज के रूप में आए।

भुवनेश कुमार बॉलर चमिका करुणारत्ने की गेंद पर शून्य के स्कोर पर बोल्ड हो गए। इसके बाद अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए। आर आश्विन ने 7 गेंद पर 15 रन बनाये

epmty
epmty
Top