अश्विन ने बल्लेबाजों को दी मांकडिंग की आखिरी चेतावनी

अश्विन ने बल्लेबाजों को दी मांकडिंग की आखिरी चेतावनी

दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाजों को पहली और आखिरी चेतावनी जारी कर दी है कि यदि वे क्रीज से बाहर पाए गए तो वह उन्हें रन आउट करने से चूकेंगे नहीं।

अश्विन ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में बेंगलुरु के बल्लेबाज आरोन फिंच को क्रीज से बाहर पाए जाने के बाद रन आउट नहीं किया था और अपनी टीम के कोच रिकी पोंटिंग से किया वादा निभाया था लेकिन इसके बाद उन्होंने कहा है कि यह बल्लेबाजों को उनकी आखिरी चेतावनी है कि यदि वे नॉन स्ट्राइकर छोर पर क्रीज से बाहर पाए जाते हैं तो वह मांकडिंग करने से चूकेंगे नहीं।

गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले यदि बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकर छोर से बाहर पाया जाता है और गेंदबाज उसे रन आउट कर देता है तो उसे मांकडिंग कहा जाता है। भारतीय आलराउंडर वीनू मांकड ने 1947 में ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्रॉउन को इसी तरह रन आउट किया था तभी इस रन आउट करने को मांकड के नाम पर मांकडिंग कहा जाता है।

अश्विन ने फिंच को रन आउट नहीं किया और बेंगलुरु को करारी शिकस्त देने के बाद ट्विटर पर नॉन- स्ट्राइकर बल्लेबाजों को चेतावनी दे डाली। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "यह वर्ष 2020 की आखिरी चेतावनी है। मैं अब आधिकारिक रूप से स्पष्ट कर रहा हूं कि नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज मेरी गेंदबाजी के समय क्रीज में रहे और क्रीज से बाहर निकलने की हिमाकत नहीं करें और बाद में इसका दोष मुझ पर नहीं डालें।"

अश्विन ने अपनी टीम के कोच पोंटिंग को भी टैग किया है। पोंटिंग ने आईपीएल शुरू होने से पहले कहा था कि वह मांकडिंग को पसंद नहीं करते क्योंकि यह खेल भावना के खिलाफ है और वह इस मुद्दे पर अश्विन से बात करेंगे। दुबई पहुंचने पर अश्विन और पोंटिंग के बीच इस मुद्दे पर बात हुई थी और भारतीय स्पिनर ने फिंच को रन आउट न कर अपने कोच का मान रखा। लेकिन इसके बाद अश्विन ने साफ़ किया है कि वह फिर ऐसी हरकत करने वाले किसी बल्लेबाज को नहीं बख्शेंगे।

अश्विन ने दरअसल पिछले वर्ष राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को इसी तरह आउट किया था जिसके बाद उनकी आलोचना हुई थी कि उन्होंने खेल भावना को तोड़ा है। अश्विन तब पंजाब टीम के कप्तान थे।

epmty
epmty
Top