एशिया कप-मैच खत्म होते ही स्टेडियम बना अखाड़ा- समर्थकों में घमासान

एशिया कप-मैच खत्म होते ही स्टेडियम बना अखाड़ा- समर्थकों में घमासान

दुबई। एशिया कप के सुपर-मुकाबले के अंतर्गत अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के खत्म होते ही स्टेडियम जंग का मैदान बन गया। दोनों टीमों के समर्थकों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर कुर्सियां फेंकी और खूब बवाल मचाया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए अपनी-अपनी टीमों के समर्थन में अपने अपने देश के झंडे भी लहराए गए। हालात कुछ ऐसे हुए कि अफगानिस्तानी समर्थकों ने पाकिस्तान टीम के प्रशंसकों को पकड़कर उधेड़ दिया।

यूएई में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में जैसे ही बुधवार की देर रात पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की गिरते पडते जीत हुई तो उसके प्रशंसक आपे से बाहर हो गए और उन्होंने अफगानिस्तानी समर्थकों को निशाना बनाते हुए जब उनके ऊपर भददे इशारे किए और कमेंट करते हुए अपनी टीम की बडाई की गई तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के द्वारा मैदान में किए गए बर्ताव से पहले से ही खुन्नस खाये अफगानिस्तानी समर्थक भी सामने आ गए। जिसके चलते दोनों टीमों के समर्थकों के बीच जमकर घमासान हुआ।

हालात कुछ ऐसे हो गए कि दोनों टीमों के समर्थक एक दूसरे के साथ दो दो हाथ करने से भी नहीं चूके। जिसके चलते स्टेडियम में पड़ी कुर्सियों को हथियार बनाते हुए एक दूसरे पर करारे प्रहार किए गए। अफगानिस्तानी टीम के समर्थकों ने कई पाकिस्तानी समर्थकों को दबोच लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। यदि इससे पहले स्टेडियम के भीतर की बात करेेेें तो पाकिस्तानी बल्लेबाज की ओर से अफगानिस्तान के गेंदबाज के ऊपर आउट होने के बाद गुस्से में उठाया गया बल्ला भी अब खूब बवाल काट रहा है।

epmty
epmty
Top